About Us

दैनिक विधान केसरी के प्रथम प्रकाशन का शुभारम्भ भारत के सबसे बडे राज्य उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर से 2007 में शुरू हुआ था जिसके वर्तमान में चार संस्करण लखनऊ, मुरादाबाद, बरेली, बिजनौर प्रकाशित होते हैं तथा मुरादाबाद, बिजनौर व लखनऊ में अपनी प्रेष यूनिट लगी है।लखनऊ यूनिट का उद्घाटन  उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य व जगदगुरू शंकराचार्य राज राजेश्वर आश्रम व महामण्डलेश्वर कैलाशानन्द स्वामी ब्रहमचारी एवं कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक, भूपेन्द्र चौधरी सहित करीब पांच सौ मेहमानों की मौजूदगी में मेरी मां श्रीमती लीलावती द्वारा किया गया तथा 2012 में भी मुरादाबाद यूनिट का उद्घाटन कई मंत्रीयों एवं साधु-संतो की मौजूदगी में मेरी मां श्रीमती लीलावती द्वारा किया गया था।आज हम दावा करते हैं  कि 40 लोगों के संयुक्त परिवार एवं अपने तीन सौ से ज्यादा पत्रकार एवं अन्य स्टाफ कर्मियों के सहयोग एवं कठिन परिश्रम से हम उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलो एवं दिल्ली उत्तराखण्ड में विधान केसरी को प्रसारित करके निडरता के साथ जन्ता की आवाज बन रहे हैं। हमें आशा ही नहीं विश्वास है कि हम ईश्वर की कृपा व पाठकों के सहयोग तथा मां के आर्शीवाद एवं आलोचकों की आलोचनाओं के कारण विधान केसरी को बड़े समाचार पत्रों की श्रेणी में शामिल कराने का काम करेंगे । मैं आज के युग में विधान केसरी को चार संस्करणों, तीन राज्यों व 70 जिलो में ले जाने का श्रेय अपने संयुक्त परिवार को देता हूं।मेरा दावा है कि यदि हमारा संयुक्त परिवार न होता तो विधान केसरी इतने अल्प समय में पाठकों की पसन्द न बन पाता। संयुक्त परिवार की बदौलत यदि प्रत्येक व्यक्ति किसी मुकाम को लेकर दृढ़ निश्चय कर ले तो सफलता पा सकता है। मुझे विश्वास है कि मैं संर्घष ही जीवन है के रास्ते पर चलकर मरते दम तक विधान केसरी को आगे बढाकर जन्ता की आवाज बनाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा। अपने सुधि पाठको, मित्रो को सन्देश देना चाहता हूं कि अपने परिवार को संयुक्त रखने का प्रयास कर अनेकता में एकता के रास्ते पर चलकर सफलता प्राप्त करें।

प्रधान सम्पादक,
 विनेश ठाकुर विधान केसरी ग्रुप।